Wednesday, 4 September 2024

MLA's speach

 नमस्कार!

दोस्तो,

बहुत पुरानी ये बात हैं l आझादी के पहले भारत में बहुत अडपड और गवार लोग रहा करते थे l  आझादी के बाद भारत में जब पहली बार चुनाव हुया तो बहुत लोग चुनकर आये जिसमे कुछ अडपड और गवार  MP भी शामिल थे l अब आपको तो मालूम हैं, जो भी चुनाव में चुनकर आता हैं उन्हे लोगोकें सामने भाषण देना पडता हैं l अब जब UP के एक अडपड और गवार MP पर लोगोकें सामने भाषण देनेकी नौबत आ गयी तो ये बेचारे बहुतही घबरा गये, क्यो की, इन्हे भाषण देनेका तजुर्बा नहीं था l MP साहब को घबराये हुये देखकर उनके PA ने उन्हे पूछा, क्या बात हैं सर, आप बहुतही घबराये हुए दिखाई दे रहे हैं l तब MP ने PA से कहा की, अब लोगोंके सामने भाषण देना तो जरुरी हैं लेकिन मुझे भाषण देनेका तजुर्बा नहीं इसलिये मुझे डर लग रहा हैं l तब PA ने MP साहब को कहा की, इसमे डरने की, क्या बात हैं, भाषण देना तो बहुत ही आसान चीज हैं l आप जबभी अपना भाषण सुरु करेंगे तब एक बात की दुम में दुसरी बात मिला दीजिये भाषण अपने आप बन जायेगा l अपने  PA की यह बात सुनकर MP साहब बहुत खूष हुये l और स्टेज की तरफ आये l स्टेज की तरफ आते हुये देखकर लोगोंने उनके नामसे जोरदार नारे लगाये, टालियोंसे उनका स्वागत किया l 


माईक के सामने आकर MP साहब ने अपना भाषण सुरु किया l


अब ध्यान से सुनीये l MP साहब ने कैसे भाषण किया l


देवींयो और देवतायों l


इतनाही कहना था की,बस कुछ लोगोंने उठकर MP साहब के गले में गुलाब के फुलो की मालाये पहनायी l 

उसी मालामेंसे एक गुलाबका फुल निकाल कर उन्होने अपना भाषण आगे सुरु किया l


ये हैं गुलाब का फुल l इस गुलाब कें फुल कें बहुत ही महत्वपूर्ण उपयोग होते हैं l इस गुलाब कें फुल का पहला उपयोग पंडित नेहरू अपने शेरवानी के अचकल में लगाने कें लिए करते हैं l इसका दुसरा उपयोग,  लडकीया अपनी बालो की जडियोमें लगानेके लिए करती हैं l गुलाब कें फुल का तिसरा और महत्वपूर्ण उपयोग हैं की, इससे गुलकंद बनता हैं l ये गुलकंद बहुत ही मिठा होता हैं l मगर गुलकंद से मिठा होता हैं खरबूजा l कवाहत हैं की, खरबूजा खरबूजे को देखकर रंग बदलता हैं l लेकिन सबसे ज्यादा रंग बदलता हैं गिरगिट l ये रंगो की कहाणी जर्मन से सुरु होती हैं l क्योकी जर्मन में हिटलर पैदा हुया l हिटलर ने जिंदगीमे बहुतही वॉर खेले l वॉर का मतलब सोमवार, मंगलवर या इतवार नहीं l वार से खतरनाक होता हैं शेर l ये शेर जंगल में पाये जाते हैं l कुछ लोग तो जंगल में मंगल करणे हेतू घुमने जाते हैं l कहते हैं जंगल में मोर नाचा, पर आपमेंसे किसने देखा l शेर से याद आया l चालीस शेर का एक मण होता हैं l ये मन बहुत ही चंचल होता हैं l चंचल के बहेन का नाम था मधुबाला l मधुबाला को दिलकी बिमारी थी l दिल एक मंदिर हैं l और ये मंदिर पंजाब में पाये जाते हैं l पंजाब के लोग बहुत ही वफादार होते l पर सबसे वफादर होता हैं कुत्ता l पर कुत्तेकी दुम कुछ तेडी होती हैं l लोगोंने इन्सान की तरह सिधा रहना चाहिये l आप इन्सान को सुधार सकते हैं पर कुत्तेकी दुम को नहीं l जबतक आप कुत्ते की दुम को सुधार नहीं सकते तबतक इस नाचीज् MP को आग्या दीजिये l

जय हिंद!

No comments: