Thursday 5 May, 2022

आरे ओ सांबा, ये पढो तो जरा !

 नमस्ते !

आरे ओ सांबा !

बहुत नाम सुना हैं इसका, कौन हैं ये योगीराज देवकर और क्या हैं ये मोटीव्हेशन अकॅडेमी ?


सरदार ओ मोटिव्हेशनल स्पीकर हैं और ओ

Industrious Motivation .

Soft Skills और

Organization Development,   इन  टॉपिकपे ट्रेनिंग देता हैं ।


इसका मतलब बसंती जैसा बकबक करता हैं ।


नहीं सरदार, वो  किर्लोस्कर न्यूम्याटिक्स,  क्रिएटिव्ह सायन्स अकॅडमी,

राज ग्रुप, क्यूबिक्स ऑटोमेशन , कूल फौंडेशन, यहापर काफी ट्रेनिंग दे चुका हैं ।


सरदार,उसका USP हैं की,

" उसका सिर्फ लेक्चर ही नहीं रहता, वो ट्रेनी के लिये आत्मपरीक्षण की घडी होती हैं ।"


सांबा ! उसका ट्रॅक रेकॉर्ड देखा हैं क्या ?


सरदार,सुना हैं की, अभि पिछले हप्ते वो students को personality development सिखाने के लिये संगमनेर गया था ।


सरदार, कालिया बता रहा था की, ओ ठाकूर के आदमीयोंको personality 

सिखाने वाला हैं ।


आरे ओ सांबा ! अपने लिये तो ये अच्छी खबर हैं । 


ऊसे पुछ अपनी गँग को बंदूक चलाना सिखायेगा क्या । बहुत माल और शाबासकी मिलेगी ।


सरदार, वो कहता हैं ।" स्वतः प्रेरित रहा आणि इतरांना प्रेरित करा !"


ये मराठी था क्या ? कुछ नहीं समझा । मगर सूननेको अच्छा लगा । और कुछ ?


सरदार उसकी वेबसाईट भी है । www.motivationacademy.in 


सांबा, सबको बोलो,

योगीराज देवकर और मोटिव्हेशन अकॅडेमी को याद रखना ।


तुम्हारे पहचान में जितनेभी उद्यमी हैं , कॉलेजेस हैं , ऑर्गनायझेशन्स हैं, उनके रेफेरेन्सस इसे देदो ।


अगर किसिने इसको रेफेरेन्स नहीं दिये तो ये बहुत ना इन्साफी होगी  ।


धन्यवाद !


No comments: